दिघलबैंक(किशनगंज) : प्रखंड के धनतोला पंचायत के पिपला गांव में झाड़ियों के बगल में एक नवजात शिशु को बरामद किया गया़ कोई अज्ञात व्यक्ति उस बच्ची को वहां छोड़ गया था़ सुबह लोगों ने उस बच्ची को देखा और सूचना चाइल्ड लाइन एवं बीडीओ नर्मदेश्वर झा को दी़ बीडीओ श्री झा ने नवजात बच्ची को पीएचसी में भरती कराया मगर उस बच्ची की जान नहीं बच पायी़ खुले में काफी देर रह जाने के कारण बच्ची के शरीर पर चिटियां एवं कुछ ओर कीड़े लग गये थे़
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा बीती रात को ही जन्म लिया होगा़ ज्ञात हो कि दोमाह पूर्व टप्पू के स्कूल चौक के समीप मकई खेत में भी एक नवजात बच्ची मिली थी़ लोगों ने उसका इलाज करवाया जिससे वह जीवित बच गयी तथा चाइल्ड लाइन ने उसे पूर्णिया शिशु गृह में भेज दिया था़ मगर उस बच्ची जैसी किस्मत इस बच्ची की नहीं थी़ इस बच्ची ने आखिरकार दम तोड़ दिया़ बीडीओ श्री झा ने कहा कि इस प्रकार की घटना एक जघन्य अपराध है़ वैसे लोग जो लड़की लड़का में फर्क करते है वे दिमागी
रूप से बीमार है़ वैसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है़ दिघलबैंक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर नवजात बच्ची का शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया गया है़ साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है़