किशनगंज : नयी उत्पाद नीति को धरातल पर उतारने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी वाहनों की जांच का आदेश मिलते ही है. जिला परिवहन विभाग विभाग की ओर से जांच अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि अवैध रूप से शराब, बीयर का खेप के साथ-साथ कोई अराजक तत्व जिले में प्रवेश न कर जायें. जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर फरिंगगोला और किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक पर जिला प्रशासन द्वारा बैरियर लगाया गया है. जहां 24 घंटे शिफ्ट वाइज दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहते है.
जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं. रविवार को ब्लॉक चौक पर बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त गव्य तकनीकी पदाधिकारी शिव नारायण सिंह, एएसआई जंग बहादुर सिंह व पुलिस बल तैनात थे. जांच के दौरान वाहनों में लदे सामान की की जांच की जा रही है. दंडाधिकारी शिव नारायण सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय आने और जाने वाले वाहनों की जांच की जाती है. ताकि अवैध शराब की कालाबाजारी रोका जा सके.