प्रतिनिधि : ठाकुरगंज(किशनगंज) मतदाता जागरूकता अभियान के तीसरे चरण में प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में एक एक बूथ पर पौध रोपण किया गया.
बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चुरली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय झाला में मतदान केंद्र के बुजुर्ग मतदाताओं से पौध रोपण कार्य करवाया.
लगभग हर जगह उपस्थित लोगों ने मतदाता जागरूकता के अभियान को पर्यावरण से जोड़े जाने के जिला प्रशासन के अभियान की प्रशंसा की तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान में भाग लेने की शपथ ली.
इस दौरान डीडीसी के अलावे बीडीओ गनौर पासवान, सीओ इसमाइल, बीइओ मजलुम अंसारी, कृषि पदाधिकारी राम कुमार पासवान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर, सीडीपीओ शशिकला सिंह, एलईओ मंजू मिश्रा, महिला सुपरवाइजर, स्वीटी सिंह, प्रीति सिंह, रूबी कुमारी, शिवांगी, सुनीता देवी, पल्लवी कुमारी के अलावे मनरेगा कर्मी थे.
कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार मत का सौदा नहीं दान करेगें जैसे नारों के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों में साक्षर भारत के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मो0 शमीम अख्तर की अध्यक्षता स्वीप कार्यक्रम की सफलता के निमिा प्रभात फैरी निकाली गयी़ जो संबंधित बूथों से लेकर गाँव व टोलो होकर गुजरते हुए मतदाताओं को जागरुक किया़ कहा कि स्वीप का मकसद मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है़
वहीं मौजूद लोगों को वक्ताओं द्वारा बताया गया कि आपका एक मत ही क्षेत्र व प्रदेश की दशा व दिशा को बदल सकती है़ जबकि कार्यक्रम के दौरान विकलांगों व वयोवृद्घों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया़
मौके पर प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मो0 अवैस करनी सेविका इंदु देवी, दिलदार गनी, मो कलीमुद्दीन, तरन्नुम, अफसाना इसमत, मनोज, पंजाबी, गीता देवी, जवाहर लाल दास के अलावे टोला सेवक, सेविका, साहयिका, बीएलओ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा) रवि कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गयी.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हल्दीबाड़ी में डीपीओ रवि कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है. इसलिए मतदान बिना प्रलोभन के अवश्य करें. तथा अच्छी सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाये. इस मौके पर मुखिया मो इमामुद्दीन, मो जमालुद्दीन, राज कुमार पंडित, शहिद राजा, अमित सरकार, अजीज, मो शरीफ, रमेश कुमार, सुंदर गणेश, बृज मोहन गणेश, साहिला हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार आगामी बिहार विधान सभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के अठगछिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जियापोखर बूथ संख्या 59 पर समन्वयक दिलीप कुमार साह की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए.
इस अवसर पर श्री साह ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना हर व्यस्क व्यक्ति का अधिकार है. इसलिए बढ़ चढ़ कर मतदान करें. इस दौरान संजीदा बेगम, श्यामल कुमार, जयनंद भगत, प्रकाश कुमार, पूर्वी कुमारी सिन्हा, दिवाकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, सविना खातुन, राम प्रसाद हरिजन, रिजवान सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं धनतोला के मध्य विद्यालय कामत में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर तेज नारायण सिंह, कैलाश शंकर, घनश्याम सिंह समेत अन्य लोग
मौजूद थे.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन परिसर में सफल मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सर्वप्रथम शीशागाछी टोला निवासी के विकलांग युवक मो मुजीब आलम के द्वारा वृक्षा रोपण कार्य संपन्न किये गये.
बैठक में पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश रंजन ने लोकतंत्र की मजबूती और खूबसूरती के लिए मतदान को आवश्यक बताते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया. इस दौरान प्रेरक उमर आलम, संतोष सिन्हा, उद्दीपिका श्रीति कुमारी, संध्या कुमारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मौजूद थे.
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भातगांव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय निंबूगुड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय निंबूगुड़ी के प्रांगण में डीडीसी संजय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया.
विद्यालय से प्रभात फेरी वरीय प्रेरक नैय्यर आलम के नेतृत्व में निकाली गयी. कार्यक्रम में बीडीओ गनौर पासवान सीओ मो इस्माइल, एलइओ मंजू मिश्रा, नैय्यर आलम, माला सहनी,पिंकी कुमारी, विनोद राय, प्रदीप पासवान के साथ आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, तालीमी मरकज के स्वयं सेवक मौजूद थे.
वहीं बेसरबाटी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेजागच्छ में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. वरीय प्रेरक विरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी
निकाली गयी.