पौआखाली जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली सहित दल्लेगांव और रसिया पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. सुबह सात बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली के अनुसार तीनों पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें नगर पंचायत पौआखाली में 53 प्रतिशत, दल्लेगांव में 51 प्रतिशत और रसिया पंचायत में 58 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई है. इस दौरान सभी बूथों पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए थें. मतदान में 18 साल के वयस्क से लेकर सौ वर्ष उम्र तक के बुजुर्ग मतदाता भी मतदान में हिस्सा लिया. साइकिल मोटरसाइकिल फोर व्हीलर वाहन से मतदान करने पहुंचे थे मतदाता. दोपहर एक बजे तक कहीं 40 तो कहीं 50 फीसदी मतदान संपन्न चुका था. बताते दें कि पौआखाली नगर के मध्य विद्यालय परिसर में कुल पांच बूथ बनाए गए थें. उधर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दलबल के साथ सभी बूथों पर पैनी गतिविधि बनाए रहे. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर ऑबजर्बर के रूप में प्रतिनियुक्ति आर.ओ के साथ सीओ भी निरीक्षण में शामिल रहीं. इसके अलावे पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार भी पौआखाली नगर के मध्य विद्यालय स्थित बूथों की निगरानी में मौजूद रहें. पौआखाली और रसिया दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र से मात्र दो दो ही प्रत्याशी आमने सामने हैं. वहीं बीच बीच में मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियों के समर्थकों की जुटने वाली भीड़ को हटाती रही पुलिस. उधर मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों से लदे वाहनों के पीछे पीछे ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में होने वाले मतों की गिनती के लिए निकल पड़े. दरअसल बुधवार को ही देर शाम तक मतों की गिनती पूरी कर लेनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है