10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन से 349 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों व शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है

किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों व शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसीक्रम में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने 349 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक भोले शंकर अपने दल-बल के साथ किशनगंज जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 349 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने शराब सहित पिकअप वैन को जप्त कर लिया और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिथुन गिरी और रणधीर कुमार दोनों समस्तीपुर जिला निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे बंगाल से शराब लादकर समस्तीपुर जा रहे थे. आगे की कार्रवाई के तहत उत्पाद विभाग ने दोनों तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel