कोचाधामन. एसपी सागर कुमार झा के निर्देश पर कोचाधामन पुलिस द्वारा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चरघरिया चेक पोस्ट के निकट एक मारुति सुजुकी कार से भारी मात्रा में विदेशी बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बहिकोल सड़क पर मारुति सुजुकी बीआर 09 जे 7611 से 248 लीटर विदेशी बीयर बरामद की है. मारुति सुजुकी कार बहादुरगंज की ओर से अररिया की ओर जा रही थी. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर मनीष कुमार ग्राम मलपुर व अनिल यादव ग्राम बरदोहा तुर्की, दोनों वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र निवासी है. इनके विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार,रवि रंजन, हिटलर कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

