21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर हमला के मामले में 13 नामजद व 33 अज्ञात पर केस

खगड़ा रेड लाइट के पास वार्ड संख्या 33 में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला किये जाने के मामले में सदर थाने में तेरह आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है

किशनगंज खगड़ा रेड लाइट के पास वार्ड संख्या 33 में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला किये जाने के मामले में सदर थाने में तेरह आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुदरत, मुशर्रफ, बंगाली, नवाजु, लाल बानू, क्यूम सहित तेरह आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इसके अलावा 30-35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, एक आरोपित को पुलिस हिरासत से छुड़ाने, अनुसंधान में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना स्थल से पकड़ी गई महिला खगड़ा मछमारा निवासी शहनाज खातून से पुलिस ने पूछताछ की है. 26 अगस्त को शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी की घटित घटना मामले में सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. इसी मामले में पुलिस ने पहले एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अन्य नामों का खुलासा किया था. आरोपित के नाम के खुलासे के बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए खगड़ा मछमारा पहुंची थी. जहां पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले भी लिया था. इसके बाद आरोपित के परिजन विरोध करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपित को छुड़ा लिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक एक महिला के अलावे अन्य किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. यहां बता दें की रविवार को खगड़ा रेड लाइट के पास वार्ड संख्या 33 में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला आरोपितों ने हमला कर दिया था.हमले में एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक सहित चार अवर निरीक्षक घायल हो गए थे. सभी को सर में चोट लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel