मुख्य अतिथि होंगे विधान पार्षद डाॅ संजीव कुमार सिंह, प्रोवीसी प्रो डाॅ फारूक अली
Advertisement
मधेपुरा ने सहरसा को पांच विकेट से हराया
मुख्य अतिथि होंगे विधान पार्षद डाॅ संजीव कुमार सिंह, प्रोवीसी प्रो डाॅ फारूक अली डीएस काॅलेज कटिहार व टीपी कालेज मधेपुरा के बीच फाइनल आज किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज किशनगज में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीएस कॉलेज, कटिहार एवं टीपी कॉलेज मधेपुरा के बीच शुक्रवार आठ दिसंबर को खेला जायेगा. […]
डीएस काॅलेज कटिहार व टीपी कालेज मधेपुरा के बीच फाइनल आज
किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज किशनगज में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीएस कॉलेज, कटिहार एवं टीपी कॉलेज मधेपुरा के बीच शुक्रवार आठ दिसंबर को खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बीएनएमयू के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ फारूक अली होंगे और अपने हाथों से पुरस्कार वितरण करेंगे.
अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह करेंगे और सिंडिकेट सदस्य डॉ शब्बीर हुसैन विशिष्ट अतिथि होंगे. गुरुवार को हुए टीपी कॉलेज, मधेपुरा एवं एमएल टी कॉलेज, सहरसा के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें टीपी कॉलेज 5 विकेट से विजयी हुआ. टॉस जीत एमएल टी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 85 रन बनाये. राहुल ने 15 बॉल पर 11 एवं सत्यम ने 20 बॉल पर 11 रन बनाये.
टीपी कॉलेज की टीम ने 5 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. हरफनमौला खिलाड़ी खगेश अमन ने 30 गेंदों पर 27 रन व आकाश दीप ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाये. एमएलटी कॉलेज की ओर से अनंत ने 2 और राहुल ने 1 विकेट लिए. दूसरा सेमीफाइनल डीएस कॉलेज कटिहार और पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के बीच हुआ जिसमें डीएस कॉलेज ने 42 रनों से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया. डीएस कॉलेज की जीत के सूत्रधार ऑलराउंडर अश्विनी बने जिसने बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया. अश्विनी ने 3.2 ओवरों में ही 11 रन देकर 6 विकेट झटके और पार्वती साइंस कॉलेज की पूरी टीम 69 रन पर ही सिमटी. फाइनल मैच सुबह 10 बजे से होगा. यहीं विवि की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन होगा और यहीं से विवि की टीम अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement