किशनगंज : बहादुरगंज मदरसा शिक्षक से डेढ़ लाख रूपये की छिनतई मामले में शिक्षक द्वारा टाउन थाना में आवेदन दिया गया है.गत बुधवार को दिन दहाड़े झपट्टा मार गिरोह के सदस्य द्वारा सदर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के समीप झींगाकांटा बहादुरगंज निवासी व मदरसा शिक्षक मो तहजीब आलम से डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया.
गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकासी कर अपने घर जा रहे थे. पीड़ित शिक्षक ने बताया था कि अगले माह बेटी के विवाह के लिए बैंक से नकदी निकासी की थी़ पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशोंद्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया़ जिसके बाद शिक्षक ने टाउन थाना में आवेदन देकर सूचना दी एवं प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी़ वहीं टाउन थाना में आवेदन अनुसार अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 645/17 के तहत मामला दर्ज किया़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है़