33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंधर्वडांगा में युवक की पीट कर हत्या

क्राइम. गंधर्वडांगा-आमडांगी मार्ग पर कल्वर्ट के पास मिली लाश दिघलबैंक : शुक्रवार तड़के सुबह प्रखंड क्षेत्र के गंधर्वडांगा में एक व्यक्ति की लाश मिली. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गंधर्वडांगा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक गंधर्वडांगा का ही रहने वाला था उसका नाम अशोक […]

क्राइम. गंधर्वडांगा-आमडांगी मार्ग पर कल्वर्ट के पास मिली लाश

दिघलबैंक : शुक्रवार तड़के सुबह प्रखंड क्षेत्र के गंधर्वडांगा में एक व्यक्ति की लाश मिली. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गंधर्वडांगा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक गंधर्वडांगा का ही रहने वाला था उसका नाम अशोक हरिजन उम्र 28 वर्ष के रूप में उसकी पहचान हुई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों के आवेदन पर मसनामनी निवासी अरुण कुमार गिरी पर भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत थाना कांड संख्या 33/17 दर्ज किया गया है. परिजनों के अनुसार घटना से कुछ घंटे पहले यानी गुरुवार देर रात तक मृतक को अरुण गिरी के साथ देखा गया था.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छान-बीन कर रही है. वहीं नामजद अभियुक्त फरार बताया जाता है. शव के परीक्षण हेतु उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो मृतक के साथ पहले मारपीट की गयी, फिर उसकी हत्या कर दी गयी क्योंकि मृत शरीर पर मारपीट के निशान देखे गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गंधर्वडांगा-आमडांगी मार्ग पर कलभर्ट के समीप पहले हत्यारों ने अशोक को मौत के घाट उतारा क्योंकि उस जगह से एक चादर, मृतक की मोटरसाइकिल के आगे का नंबर प्लेट बरामद हुआ है. साथ ही कलवर्ट के समीप का एरिया भी असामान्य स्थिति में पाया गया है, जबकि लाश गंधर्वडांगा हाट से पश्चिम सतमेढ़ी मार्ग के पास से पुलिस ने बरामद किया है, जहां से मृतक का मोटरसाइकिल बीआर 37 के 5060 और अज्ञात चप्पल बरामद किया गया है.
क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
अशोक की हत्या की खबर जैसी ही उनके परिजनों तक पहुंची,चीख पुकार मच गयी. जिस निर्दयता से हत्यारों ने अशोक को मौत के घाट उतारा है लोग भयभीत है. दिन भर इसी बात की चर्चा होती रही ऐसी क्या दुश्मनी थी जो किसी ने बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया. अब उसके परिवार का क्या होगा. मृतक की एक तीन साल की बेटी है और कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतक अशोक राजमिस्त्री का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें