छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के पास बाइक टकरायी बोलेरो से
Advertisement
किशनगंज : हादसे में दो की मौत
छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के पास बाइक टकरायी बोलेरो से बाइक में लगी आग, मौके पर जलने से एक की तो सिर में चोर के कारण दूसरे की गयी जान तीसरे का हो रहा इलाज पोठिया : छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो […]
बाइक में लगी आग, मौके पर जलने से एक की तो सिर में चोर के कारण दूसरे की गयी जान
तीसरे का हो रहा इलाज
पोठिया : छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक व्यक्ति इलाजरत है. घटना रात में होने की वजह से कोई देख नहीं पाया. हालांकि घटनास्थल पर बोलेरो के कुछ पार्ट देखे गये हैं. सुबह लोगों को घटना की जानकारी प्राप्त हुई और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.
प्रत्येक दिन की भांति सत्य नारायण (35) पिता कद्दूलाल तथा मोफिज पिता मजीद (30) शुक्रवार को भी रात में खाना खाने के बाद मछली पकड़ने के लिए निकल रहा था. सत्य नारायण का भांजा चचारू पिता महेंद्र कांशीबाड़ी मौजाबाड़ी जो इंदरपुर मामा के घर आया था, वह भी अपने मामा के साथ घर
किशनगंज : हादसे में…
से निकला. तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. छत्तरगाछ पेट्रोल पंप व मीरामनी पुल के पास किसी अज्ञात बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गयी और बाइक में आग लग गयी. इससे चचारू(30) पिता महेंद्र की मौत जलने से हो गयी. वहीं सत्य नारायण की मौत सिर में गंभीर चोट की वजह से हुई. जबकि मोफिज का इलाज किशनगंज में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और समाचार प्रेषण तक हालत में सुधार है. उधर लोगों ने घटनास्थल पर छत्तरगाछ-किशनगंज पथ को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे रोड के दोनों किनारे पर गाड़ियों की जाम लग गयी.
घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार, छत्तरगाछ पीकेट प्रभारी पृथ्वी पासवान कैंप कर रहे थे. घटना की सूचना तथा रोड जाम की खबर पाकर बीडीओ संदीप कुमार पांडे पहुंचे व लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. घटना से मृतक के परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement