22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता व बाबा देश के सबसे बड़े दुश्मन : पप्पू

कार्यक्रम . सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की पत्रकारों से बातचीत किशनगंज : इंसानियत और मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन आज के नेता हैं. इनके खिलाफ युद्ध की जरूरत है. ये सबसे खतरनाक हैं. ये बातें मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. वे […]

कार्यक्रम . सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की पत्रकारों से बातचीत

किशनगंज : इंसानियत और मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन आज के नेता हैं. इनके खिलाफ युद्ध की जरूरत है. ये सबसे खतरनाक हैं. ये बातें मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. वे मंगलवार को जिला अतिथिगृह में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि कहा कि देश कठिन दौड़ से गुजर रहा है. आज के समय में आपसी भेदभाव को मिटाकर इंसानियत की राह पर चलने की जरूरत है. धर्म, जात-पात को मिटाकर प्यार की राह पर चलना चाहिए. नेताओं और बाबाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता और बाबा देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. नेता वोट के लिए मुल्क को मिटा सकते हैं.
धरती पर होने वाले सभी कुकर्मों की जड़ में नेता ही होते है. कहा कि जब तक मानवता को बढ़ावा नहीं मिलेगा तब तक इस देश को नेता और बाबा से मुक्ति नहीं मिलेगी. देश तरक्की की राह पर नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को पटना में ‘रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘अपराधमुक्त समाज नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘न्याय नहीं, तो सरकार नहीं’ आंदोलन किया जायेगा. पूरे सूबे के युवाओं को राजधानी पहुंचने की बात कहते हुए कहा कि 13 तारीख को ही महाभारत के शंखनाद की शुरुआत करेंगे.
सीएम पर साधा निशाना. प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पप्‍पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब को लेकर हुई मौतों की जवाबदेही जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर क्यों नहीं तय की जाती. साथ ही कहा कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से सफल हुए नहीं और दहेज प्रथा के खिलाफ भी अभियान शुरू कर नयी मार्केटिंग में लग गये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की बात बेमानी दिख रही है यहां 3000 हजार करोड़ का यज्ञ हो रहा है
जिसमें हेलीकाप्टर से गंगाजल छींटा जा रहा है और फूल बरसाये जा रहे हैं. सिमरिया में 7000 हजार करोड़ का शाही स्नान कराया जा रहा है. नीतीश कुमार के पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. बिहार के 70 लाख परिवार जलजमाव वाले इलाके में रहते हैं. इस वर्ष बाढ़ में 5000 लोगों की मौत हो गई. सूबे में कई जगह पर दंगा भी हुआ लेकिन नीतीश कुमार कहीं भी किसी के आंसू पोछने तक नहीं गये.
ध्वस्त हो चुकी है बिहार की शिक्षा व्यवस्था. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह चौपट हो गयी है. परीक्षा मजाक बन गयी है और सरकार छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि बीएन मंडल विश्विविद्यालय की लापरवाही और मनमानी के कारण हर परीक्षा और रिजल्‍ट के बाद विवाद शुरू हो जाता है. बीए पार्ट वन की परीक्षा रद्द होना परीक्षा व्‍यवस्‍था की नाकामी का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि छात्रों के उपर प्रशासन द्वारा किये गये व्यवहार ने ब्रिटिश हुकूमत की याद ताजा कर दी है. सांसद ने कहा कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍थाओं में नकारे लोग बैठे हुए हैं. वैसे लोग जब मन करता है तब परीक्षा रद्द कर देते है जब मरजी होती है तो परीक्षा ले लेते है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. उन्‍होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था से नाराज लोग जब सड़क पर उतरते हैं तो पुलिस लाठीचार्ज करती है और उनके साथ दुर्व्‍यवहार करती है. इतना ही छात्रों को जेल में ठूस देती है. सांसद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी. शिक्षा के नाम पर हो रही लूट का विरोध करेगी. शिक्षा माफिया, ठेका माफिया के खिलाफ पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी. उन्‍होंने राज्‍य सरकार से कहा कि शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था को दुरुस्‍त किया जाए, ताकि बिहार के छात्रों के भविष्‍य से कोई खिलवाड़ नहीं कर सके. इस मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव प्रो मुसब्बीर आलम, जिलाध्यक्ष प्रो डा गुलरेज रोशन रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें