21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट सज-धज कर तैयार महापर्व . श्रद्धालुओं ने खाये खरना के प्रसाद, पहला अर्घ आज

लोक आस्था के पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी. बुधवार को श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद खाये. गुरुवार को पहला अर्घ को लेकर साफ-सफाई व घाट को तैयार कर लिया गया है. किशनगंज : खरना का प्रसाद ग्रहण करने साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला […]

लोक आस्था के पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी. बुधवार को श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद खाये. गुरुवार को पहला अर्घ को लेकर साफ-सफाई व घाट को तैयार कर लिया गया है.

किशनगंज : खरना का प्रसाद ग्रहण करने साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को विभिन्न छठ घाटों पर लोग अर्घ्य देंगे. शुक्रवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ देने के बाद पारण के साथ ही छठ महापर्व संपन्न होगा. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. छठ के लोक गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा भी शांतिपूर्ण माहौल में छठ संपन्न कराने को लेकर छठ घाटों एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
छठ घाटों पर तैयारियां पूरी
अस्ताचल व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कई जगह घरों की छत व दरवाजे पर भी कृत्रिम जलाशय बना छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. शहर के देवघाट रौलबाग खगड़ा, डे मार्केट धोबीघाट, प्रेमपुल घाट, धरमगंज केला बगान घाट, चूड़ीपट्टी गांधी घाट सहित अन्य छठ घाटों पर साफ सफाई व सजावट का काम नगर नगर परिषद एवं स्थानीय कमेटियों द्वारा किया गया है. किशनगंज प्रखंड के ओद्राघाट में डोक नदी एवं बस्ताकोला घाट में महानंदा तट पर अर्घ्य दान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी.
विशनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व का जहां मंगलवार को नहाय खाय और बुधवार को खरना के साथ दूसरा दिन समाप्त हो गया. इस पावन पवित्र लोक आस्था के इस महापर्व को मनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा पंचायत के अंधासुर, शिव गंगा, कैरी बिरपुर के सखुआ घाट, विशनपुर पंचायत के धोबीघाट, कठमठा के कालीबाड़ी, हिम्मतनगर, नजरपुर, मौधो, बड़ीजान, डेरामारी, बगलबाड़ी, बलिया, कोचाधमान, कु˜ट्टी, तेघरिया व अन्य पंचायतों के विभिन्न छठ घाटों में साफ-सफाई के साथ सजाया गया है.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, छठ घाटों में आज लगेगा छठ व्रतियों का मेला, अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे सैकड़ों छठव्रती. पौआखाली, सुखानी, जियापोखर थानाक्षेत्रों में पौआखाली पवना, मीरभिट्टा, जियापोखर, खारुदह, माखनपुर, रूपादह, खानाबाड़ी, रसिया, कादोगांव, गौरी आदि स्थानों में छठ घाटों को सजाने संवारने का कार्य पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें