फर्जीवाड़ा . आरोपित ने अपने आप को डीएम ऑफिस का कर्मी बताया
Advertisement
शादी का प्रलोभन दे 10 हजार की ठगी
फर्जीवाड़ा . आरोपित ने अपने आप को डीएम ऑफिस का कर्मी बताया आरोपित ने शादी करने का आश्वासन दिया और मकान बनाने के एवज में दस हजार रुपया देने को कहा ़ जिसके बाद युवक कभी गांव नहीं आया़ वहीं अज्ञात युवक के फोन नंबर पर जब पुलिस ने कॉल किया तो पता चला कि […]
आरोपित ने शादी करने का आश्वासन दिया और मकान बनाने के एवज में दस हजार रुपया देने को कहा ़ जिसके बाद युवक कभी गांव नहीं आया़ वहीं अज्ञात युवक के फोन नंबर पर जब पुलिस ने कॉल किया तो पता चला कि नंबर भी गलत है़
किशनगंज : आठ माह पहले खुद को डीएम ऑफिस का कर्मचारी बता कर किशनगंज के एक अज्ञात युवक ने बिटानी झापा नेपाल निवासी महबूब वादी नाम के व्यक्ति को झांसा देकर दस हजार रुपये की ठगी कर ली. टाउन थाना पहुंच कर महबूब वादी एवं उसकी पत्नी ने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई़ भारत के पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले महबूब ने बताया कि किशनगंज से एक युवक नेपाल में हमारा गांव बिहाली गया था जहां उसने हम लोगों से अपना परिचय बढ़ाया और बताया कि मैं किशनगंज की डीएम ऑफिस में कार्य करता हूं और अच्छी तनख्वाह उठाता हूं.
उसने परिचय होने के तीसरे दिन कहा कि मैं आपकी बेटी से शादी करूंगा और कहा कि दस हजार फिलहाल दीजिये. मेरे घर का निर्माण कार्य चल रहा है. मैं वापस आकर शादी की तारीख तय कर शादी करूंगा़ जिसके बाद युवक कभी हमारे गांव नहीं आया़ वहीं अज्ञात युवक के फोन नंबर पर जब पुलिस ने कॉल किया तो पता चला कि नंबर भी गलत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement