किशनगंज : शादी का प्रलोभन देकर लगातार आठ माह तक युवती की अस्मत लूटता रहा एवं सात माह की गर्भवती होने के बाद उसे छोड़ दिया़ अपने गर्भ में जब सात माह की बच्ची को लेकर युवती जब युवक के घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने उसे बुरी तरह पीटा जिसकी वजह से दूसरे दिन रात्रि उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया़ बेलबाड़ी खर्रा टेढ़ागाछ निवासी हारूण रसीद की 19 वर्षीय पुत्री शाजेना बेगम ने महिला थाना किशनगंज में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी एवं न्याय की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज करवाया़
पीड़ित ने बताया कि मेरी सगी बहन मनफरोज बेगम के ससुराल फाराबाड़ी टेढ़ागाछ के बगल का रहने वाला मो हसनैन नाम का युवक मुझे प्रेमजाल में फंसा कर मेरे साथ आठ माह से शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ दुष्कर्म कर रहा था़ इसी बीच जब मैं गर्भवती हो गयी तो मैंने हसनैन से कहा कि मैं पेट से हूं तुम जल्दी शादी करो वरना समाज में हमारी इज्जत चली जायेगी़ हसनैन ने मुझे शादी करने से मना कर दिया़ जिसके बाद मैंने सारी बात अपने परिवार एवं समाज को बतायी़