Advertisement
वसूली करते एमवीआइ चालक व होमगार्ड को एसपी ने पकड़ा
एमवीआइ सहित अन्य कर्मी मौके से फरार गिरफ्तार चालक मधेपुरा व होमगार्ड जवान पूर्णिया के हैं किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित फरिंगोला चेकपोस्ट पर शनिवार की सुबह एसपी राजीव मिश्रा ने छापेमारी की. छापेमारी में एमवीआइ के वाहन चालक व होमगार्ड के जवान को अवैध रूप से वसूली करते रंगेहाथ […]
एमवीआइ सहित अन्य कर्मी मौके से फरार
गिरफ्तार चालक मधेपुरा व होमगार्ड जवान पूर्णिया के हैं
किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित फरिंगोला चेकपोस्ट पर शनिवार की सुबह एसपी राजीव मिश्रा ने छापेमारी की. छापेमारी में एमवीआइ के वाहन चालक व होमगार्ड के जवान को अवैध रूप से वसूली करते रंगेहाथ धर दबोचा. हालांकि छापेमारी के दौरान एमवीआइ कुमार विवेक समेत अन्य कर्मचारी मौके से फरार होने में सफल रहे.
एमवीआइ के वाहन चालक मधेपुरा मजार टोला निवासी दिलीप कुमार साह व होम गार्ड सिपाही धुरथेली अमौर पूर्णिया निवासी बोकरम लाल दास को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया़. टाउन थाना में सीओ रमन कुमार सिंह के द्वारा आवेदन देकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सुबह छापेमारी के दौरान अवैध वसूली करते हुए एमवीआइ के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया तथा एमवीआइ पदाधिकारी कुमार विवेक समेत अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गये़ श्री मिश्रा ने कहा कि पकड़े गये दोनों कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया जा रहा है व एमवीआइ अधिकारी कुमार विवेक के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement