किशनगंज : आधार सीडिंग एवं आपूर्ति संबंधी कार्यों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक में बताया कि वैसे कार्डधारी जो अपना आधार नंबर व आधार कार्ड की छाया प्रति नहीं देते है उसे चिह्नित कर नोटिस दिया जाएगा़ ग्रामीण क्षेत्रों में आर सी वन में 89.81 प्रतिशत एवं आर सी टू में 80 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में आर सी वन 82.42 प्रतिशत, आर सी टू 73.47 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य अब तक हुआ है़ अभी तक जितने भी आधार सीडिंग का कार्य हुआ है
उसमें 40 प्रतिशत कार्डधारियों का आधार कार्ड मिस मैच है़ मिस मैच कार्डधारियों को शीघ्र ही राशन कार्ड अनुसार आधार कार्ड बनाने का व कार्डधारियों का मोबाइल नंबर भी चेक लिस्ट में देने का निर्देश दिया गया़ इसके साथ ही जिले के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार का व्हाट्स एप नंबर उपलब्ध कराने की बात कही गयी़ इन सभी कार्यों को अतिशीघ्र करने का निर्देश डीएसओ ने दिया़