10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट ने दिया स्वच्छता का संदेश

किशनगंज : तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलायी गयी. इस अभियान में शैक्षिक संस्था जामिया आइशा अल इस्लामिया और जामियत उल इमाम अल बुखारी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर मौजूद एसडीएम मो शफीक आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने स्वंय सफाई […]

किशनगंज : तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलायी गयी. इस अभियान में शैक्षिक संस्था जामिया आइशा अल इस्लामिया और जामियत उल इमाम अल बुखारी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर मौजूद एसडीएम मो शफीक आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने स्वंय सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की.

एसडीएम शफीक आलम ने कहा कि, स्वच्छ भारत अभियान भारत की सबसे बड़ी सफाई अभियान है. हर भारतीय इसे एक चुनौती के रूप में ले और इसे सफल अभियान बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करे. वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघविन्द्र कुमार दीपक ने सफाई को आधा ईमान बताया. हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वंय भी स्वच्छ रहेंगे और अपने आस-पास के इलाकों को भी स्वच्छ रखेंगें.
इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमेन मौलाना मतीउर्रहमान ने कहा कि,
स्वच्छता अभियान के द्वारा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. इस अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने की जरुरत है. ट्रस्ट की ओर से पिछले साल भी इस अभियान के जरिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाइ की गई थी. इस अभियान में मौलाना मुजम्मिल हक, अब्दुर रशीद, युसूफ अली, मजहर आलम, मुफीजउद्दीन, उस्मान बुखारी, शाहनवाज नदवी, निहाल अख्तर, ताज अली समेत सैकड़ों छात्रा-छात्राएं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें