किशनगंज : एसडीओ मो शफीक ने दो ट्रकों को जब्त किया है. जब्त ट्रक पर चावल लदा था. चावल अररिया के बैरगाछी से पश्चिम बंगाल स्थित कानकी ले जाया जा रहा था. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. दोनों ट्रकों पर 70 क्विंटल 81 किग्रा चावल है.
Advertisement
चावल लदे दो ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार
किशनगंज : एसडीओ मो शफीक ने दो ट्रकों को जब्त किया है. जब्त ट्रक पर चावल लदा था. चावल अररिया के बैरगाछी से पश्चिम बंगाल स्थित कानकी ले जाया जा रहा था. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. दोनों ट्रकों पर 70 क्विंटल 81 किग्रा चावल है. एसडीओ ने बताया कि […]
एसडीओ ने बताया कि 12 पहिया वाहन संख्या बीआर11जीए 6 6057 के ट्रक चालक मोहन लाल यादव समेत मो हासीम व मो मोसीन को लगभग 44,155 किग्रा चावल को बिना कागजात के ले जाने के क्रम में एलआरपी चौक के समीप रोक कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में जब इन लोगों से वाहन में लोड चावल के बारे में पूछा गया तो ये लोग साफ साफ कुछ नहीं बता रहे थे एवं वाहन में लोड चावल के जरूरी कागजात भी इनके पास नहीं था.
चालक ने इस बात की पुष्टि की कि चावल को बंगाल स्थित कानकी पहुंचाना था एवं वाहन मालिक वाहन समेत तीनों व्यक्ति को बहादुरगंज थाना भेज दिया गया है. जहां मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़ दूसरा ट्रक संख्या यूपी60बी 3749 के ट्रक चालक अशोक कुमार सिंह को लगभग 26655 किग्रा चावल अवैध रूप से बिना जरूरी कागजात के ले जाने के क्रम में डे मार्केट किशनगंज ब्लॉक चौक के समीप एसडीओ मो शफीक ने पकड़ा़
मौके पर चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चावल को कानकी पहुंचाना था, जिसे बैरगाछी अररिया से लोड किया गया था़ वाहन मालिक पलासी पटेंगना कुर्साकांटा निवासी सचिन कुमार है़ जब्त ट्रक एवं चालक को टाउन थाना के हवाले कर दिया गया है तथा चारों व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद चारों व्यक्तियों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement