ठाकुरगंज : गलगलिया-अररिया नई रेल परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य के दावा आपत्ति का शिविर को प्रखंड मुख्यालय में लगाए जाने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला पदाधिकारी ने सोमवार को अधिग्रहण भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं परियोजना के हर बिंदु की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मियों को कहा की जब तक आप स्थल पर नहीं जायेंगे तब तक आप को उक्त भूमि की प्रकृति का पता कैसे चलेगा? वहीं स्थलीय जांच के दौरान कई भूस्वामियों ने भी जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर उनको मिल रहे मुआवजे की राशि काफी कम मिलने की शिकायत की.
दो किमी पेदल चलकर पहुंचे स्थल पर
प्रखंड मुख्यालय की जांच को ठाकुरगंज पहुंचे जिलाधिकारी को जब यह खबर लगी की अंचल कार्यालय में ही शिविर लगा कर गलगलिया-अररिया नई रेल परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य के दावा आपत्ति का आवेदन लिया जा रहा है. तत्काल उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शिविर को उक्त भूमि पर ही लगाने को कहा और स्वयं स्थल की जांच की इच्छा जाहिर की. अधिग्रहण भूमि की जांच को भीमतकिया पहुंचे जिला पदाधिकारी को वहीं से अधिग्रहण भूमि की शुरूआती बिंदु बताई गई तो उन्होंने उक्त स्थल पर ही जाने का निर्णय लिया और पैदल ही चल दिए.