बहादुरगंजः यौन शोषण की शिकार बनी 14 वर्षीय नाबालिग आखिरकार किसी तरीके से देह व्यापार की मंडी में बिकने से बच गयी. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के दोहलिया गांव की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब डरी-सहमी पीड़िता लगभग एक माह के बाद अपने परिजनों के संग देहरादून से यहां आयी व स्थानीय पुलिस के समक्ष सब कुछ बयां कर डाला. मामले को गंभीरता से लेते हुए बहादुरगंज पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तत्काल ही दोमोहनी गांव के मो अलीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज भेज दिया. इससे पहले पुलिस को दिये बयान में पीड़िता नूरदाना ने बताया कि पहले तो अलाउद्दीन ने उसे बहला-फुसला कर महीनों तक उसका यौन शोषण किया. 20 फरवरी को उसे फोन कर घर से डाला पुल समीप सड़क पर बुलाया व दो अलग-अलग बाइक में सवार लोग उसे किशनगंज की तरफ लेकर चलते बने. किशनगंज स्थित किसी होटल में रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के अनुसार दूसरे दिन बहशियों ने उसे किशनगंज स्टेशन पर किसी ट्रेन में बैठा कर कहीं के लिए निकल पडे.
रास्ते में पुलिस कर्मियों को ट्रेन में देखकर अपहर्ता उसे छोड़ कर फरार हो गये. किसी तरह देहरारदून पहुंच गयी व खोजबीन करते-करते अपने परिजनों से मिली व उन्हें पूरी बात बतायी. बहादुरगंज थानाध्यक्ष महफूज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भादवि की धारा 363, 365 व 376 के तहत केस संख्या 62/14 दर्ज की गयी है.