घटना बहादुरगंज शहर के विशनपुर रोड पर बेनीपुल के पास की एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो आरोपी पैसा लेकर भागने में रहा सफल पकड़े युवक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले बहादुरगंज दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ कर 1 लाख 30 हजार रुपये लेकर भाग रहे गिरोह के एक अपराधी को आस-पास के लोगों ने धर-दबोचा एवं पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि बाइक पर सवार गिरोह के अन्य दो सदस्य मौके पर लूटी गयी राशि लेकर फरार हो गये. घटना बहादुरगंज शहर के विशनपुर रोड में बेनीपुल के समीप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएसपी के पास की बतायी जा रही है. मिली सूचना के अनुसार पलासमनी गांव निवासी मजहर आलम बहादुरगंज स्टेट बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए की निकासी कर राशि को अपनी बाइक की डिक्की में रख कर अपने घर की तरफ निकला था. इतने में बेनीपुल के समीप स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएसपी के सामने अपनी बाइक खड़ी कर उसके संचालक से बात करने लगा. उसी समय पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने वाहन की डिक्की तोड़ी एवं डिक्की में बंद रुपये को लेकर भागने लगा. इस घटना के बाद हो हल्ला होने लगा फिर आस-पास के लोगों ने भाग रहे तीन आरपितो में से एक आरोपित को पकड़ लिया एवं इसकी सूचना बहादुरगंज पुलिस का दी. सूचना के साथ ही बहादुरगंज थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गये. उधर घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित मजहर आलम की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ जारी है. घटना स्थल से फरार गेंग के अन्य दो साथियों की तलाश जारी है, जो जल्द ही पुलिस गिरफ्तार में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

