बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली जमींदारी के हरीलाल बासा समीप सड़क किनारे बने कोसी के पानी भरे जेसीबी के गड्ढे में डूबने से एक करीब 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. मृतक किशोर की पहचान चौढली हल्का बासा गांव निवासी अनिल राम के बड़े पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर सीओ अमित कुमार, एसआई विकास कुमार पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पीड़ित परिजनों में युवक का शव देखते ही चीत्कार मच गई, मृतक के मां एवं भाई का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत ने बताया कि मृतक छह भाई में सबसे बड़ा था. मृतक युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ उक्तस्थल नहाने गया लेकिन दूसरे के देखा देखी तैराकी नहीं आने के बाद भी गहरे पानी की तरह गया जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. इन्होंने अंचल प्रशासन से मृतक के आश्रितों को अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

