15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूलन महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरु

बलुआही ठाकुरबाड़ी पहली बार झूलन महोत्सव के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है

खगड़िया. शुक्रवार को बलुआही ठाकुरबाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय झूलन महोत्सव के अवसर पर चौथे दिन शुक्रवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बलुआही ठाकुरबाड़ी परिसर में दंगल (कुश्ती) का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी एवं पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश से आये पहलवान और जिले के विभिन्न गांव से आये पहलवान से परिचय किया. पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी ने उपस्थित कुश्ती प्रेमी को संबोधित करते हुए कहा कि बलुआही ठाकुरबाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय झूलन महोत्सव के चौथे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. दंगल के आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ है. इससे लगता है कि खगड़िया में कुश्ती प्रतियोगिता देखने में आज भी लोगों की रुचि है. बलुआही ठाकुरबाड़ी पहली बार झूलन महोत्सव के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कुश्ती प्रतियोगिता नहीं होने से पहलवान कुश्ती से दूर हो रहे थे. इसलिए इस कुश्ती का आयोजन किया गया. पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि बलुआही ठाकुरबाड़ी में चल रहे झूलन महोत्सव के अवसर पर हो रहे कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे पहलवानों को पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया. यह कुश्ती प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगा. शाम के सात बजे से रात्रि के बारह बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर बलुआही ठाकुरबाड़ी के सचिव वेदो यादव, सदस्य नंदन यादव, उमेश यादव, अंगद यादव, पुजारी गोपाल झा, मानसी नगर अध्यक्ष रविश यादव, अजीत तिवारी आदि मौजूद थे. कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर के लालू पहलवान, दिलशाद, बनारस के आशुतोष पहलवान, नीरज पहलवान, आकाश पहलवान, रोहियार के बब्बी, राजू, रसौंक माड़र के जावेद पहलवान, पटना के महिला पहलवान नेहा ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel