मानसी. प्रखंड के सैदपुर एवं बलहा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. संवाद कार्यक्रम में दुर्गा ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. महिला संवाद का उदघाटन जीविका दीदी एवं पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महिला संवाद का सफल आयोजन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ राजीव कुमार आदि ने भाग लिया. पंचायत लीडर कुमारी पूजा रानी एवं अंजू कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला संवाद महिलाओं के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने का एक पहल है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि मानसी में 90 ग्राम संगठन है. बलहा पंचायत के दुर्गा ग्राम संगठन और सैदपुर पंचायत के तुलसी ग्राम संगठन में महिला संवाद आयोजित किया गया. जीविका एवं बिहार सरकार द्वारा किए गए महिला उत्थान पर सभी 36 गतिविधियों को बताया. महिलाओं से सामाजिक आंकाक्षाओं का संग्रह किया गया. जिसके तहत जीविका दीदी ने वार्ड संख्या 14 और 15 में अरुणा भारती के घर से लेकर नागो शर्मा के घर तक नला एवं रोड, वार्ड संख्या 15 में आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड संख्या 15 में सामुदायिक शौचालय, बच्चों के लिए पार्क एवं खेल मैदान, कन्या मध्य विद्यालय में रूम की संख्या को बढ़ाने आदि समस्या को बेबाकी से रखा. तुलसी ग्राम संगठन सैदपुर की जीविका दीदी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 में चांनो यादव के घर से गंगा यादव के घर तक नाला सहित सड़क, हकरु ठाकुर के घर से लेकर घर तक नाला सहित सड़क, नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय के समीप ग्राम संगठन भवन की मांग की. कार्यक्रम में रवि रंजन कुमार, अविनाश रंजन, कार्यालय सहायक संजीव कुमार,दल के लीडर अंजू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

