खगड़िया. जन सुराज पार्टी की बदलाव पद यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को पूरी तरह से जनसंपर्क और संवाद किया गया. यात्रा का नेतृत्व कर रही जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह ने कोठिया, संसारपुर, रांको आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रशांत किशोर जी के घोषणा लोगों तक पहुंचाया. इन इलाकों में लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना. जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह यात्रा चुनाव प्रचार भर नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक, जन आधारित विकास मॉडल की शुरुआत है. हमारा उद्देश्य समावेशी समाज का निर्माण, जहां हर व्यक्ति को सम्मान और बराबरी का हक मिले. यात्रा के दौरान महिलाओं ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर मांगी रखी गयी. यात्रा के दौरान युवाओं ने बेरोजगारी, तकनीकी प्रशिक्षण की कमी और स्थानीय रोजगार के अभाव की ओर ध्यान दिलाया. वहीं किसानों ने फसलों के उचित दाम, सिंचाई व्यवस्था और बाढ़ नियंत्रण जैसी मांगें रखी. मौके पर पूर्व मुखिया मक्खन साह, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, वार्ड पार्षद सचिन कुमार, अवधेश सिंह, बबलू कुमार सिंह, मोहन कुमार, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

