20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खोइछा देकर महिलाओं ने नम आंखों से दी मां काली की विदाई

उदयपुर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जित

उदयपुर गांव में मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का किया गया विसर्जन परबत्ता. जिले में काली पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. बुधवार एवं गुरुवार को विभिन्न काली मंदिर में स्थापित मां काली सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. महिलाओं ने जो ही मां काली की खोइंचा भरा उनकी आंखें नम हो गई. प्रखंड अंतर्गत सतीश नगर, भरतखंड, खजरैठा, अगुआनी, कोलवारा, सलारपुर, तेमथा राका, तेमथा, कन्हैयाचक, नयागांव पंचखुट्टी, सिरिया टोला नयागांव में श्रद्धा भक्ति के साथ काली पूजा मनाया गया. मां काली मंदिर में स्थापित मां काली सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार एवं गुरुवार को नम आंखों के साथ हुई. गाजे बाजे के साथ जय माता दी की घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. महिलाओं ने मां काली की विदाई में समदन गीत गाईं. मां की प्रतिमा ज्योहि ही गंगा में प्रवाहित किया कि श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई. नयागांव पंचखुट्टी, सीरिया टोला नया गांव में बुधवार की शाम मां की प्रतिमा गंगा में विसर्जित किया गया. कन्हैयाचक गांव में विसर्जन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. उदयपुर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जित लगार पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी मंदिर उदयपुर गांव में दीपावली की रात्रि मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को स्थापित कर धूमधाम से पूजन पाठ किया गया. गुरुवार सुबह प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. गाजे बाजे के साथ विदाई जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बताते चलें कि प्रखंड के एकमात्र उदयपुर गांव में ही दीपावली के दिन मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय पूजन का आयोजन वहां के ग्रामीण करते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel