बेलदौर. थाना क्षेत्र की पचौत पंचायत के वार्ड 7 में सर्पदंश से एक 35 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं आनन-फानन परिजनों ने उक्त सर्प दंश पीड़िता को उपचार के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. सर्पदंश पीड़िता की पहचान पचौत पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 निवासी वरुण चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि सुषुप्तावस्था में विषैले सांप ने उसके दायें पैर में डस लिया. जब हालत बिगड़ने लगा तो परिजनों के द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

