चौथम. जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौछ पंचायत के तेलौछ गांव में एक विवाहिता महिला का फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में कर सोमवार की दोपहर में पोस्टमार्टम कराया. हालांकि मृतका के परिजनों ने महिला का हत्या का आरोप लगाया है. घटना कि सूचना परिजनों को सोमवार की सुबह में मिली. जिसके बाद घटना कि सूचना चौथम पुलिस को दिया गया. चौथम पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले के जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा. परिजनों के मुताबिक जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद है, जिसको लेकर महिला की फांसी लगा हत्या कर दी गयी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

