9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलौली में झोला छाप डॉक्टर ने किया महिला का आपरेशन, मौत

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही जांच, नर्सिंग होम के संचालक व कर्मी फरार

छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा गांव स्थित फर्जी नर्सिंग होम में महिला का किया गया ऑपरेशन

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही जांच, नर्सिंग होम के संचालक व कर्मी फरार

अलौली. प्रखंड के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा गांव स्थित फर्जी नर्सिंग होम में बच्चेदानी की ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत होते ही डॉक्टर व कर्मी फरार हो गया. परिजनों ने नर्सिंग होम के समक्ष हंगामा किया. पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा गांव रहीटोला वार्ड संख्या 7 निवासी संतोष साह की 37 वर्षीय पत्नी सीता देवी को नर्सिंग होम में रविवार सुबह दस बजे भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन बाद सीता देवी की तबियत और बिगड़ी गयी. परिजनों द्वारा बेगूसराय ले जाने की बात कही गयी. लेकिन, चिकित्सक जाने से मना कर दिया. उसके बावजूद परिजन द्वारा बेगूसराय ले जा रहे थे कि रास्ते में सीता देवी की मौत हो गयी.

नर्सिंग होम संचालक ने पटना के चिकित्सक से ऑपरेशन कराने का दिया भरोसा

परिजनों ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक की लापरवाही की वजह से मरीज सीता देवी की मौत हुयी है. मृतका का एक महीने से इलाज चल रहा था. उस समय नर्सिंग होम के संचालक ने तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी. नर्सिंग होम के संचालक ने पटना से चिकित्सक को बुलाकर सफल ऑपरेशन का भरोसा दिया. संचालक ने परिजन को कहा कि नर्सिंग होम में मरीज के लिए सभी प्रकार का सुविधा उपलब्ध है. इससे पहले भी कई मरीज का ऑपरेशन किया गया है.

महिला की मौत बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग नर्सिंग होम पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बहादुरपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इधर, पुलिस को देखते संचालक व स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गया.

आवास में संचालित किया जा रहा था नर्सिंग होम, व्यवस्था शून्य

ग्रामीणों ने बताया कि पोखरा गांव स्थित वासो यादव के पुत्र मुकेश यादव अपने घर में ही नर्सिंग होम का संचालित करते हैं. क्लिनिक की आड़ में फर्जी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. नर्सिंग होम में विशेषज्ञ चिकित्सक व डिप्लोमा धारी स्वास्थ्य कर्मी नहीं है. नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी चिकित्सक की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हो चुकी है. बताया कि नर्सिंग होम में ना बोर्ड लगा है और ना ही समुचित व्यवस्था है. कई बार स्वास्थ्य विभाग को शिकायत भी किया गया है. लेकिन, नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी. इधर, ग्रामीणों की माने तो नर्सिंग होम के संचालक व मृतका के परिजनों के बीच समझौता चल रहा है. गांव के कुछ जनप्रतिनधियों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है. मृतका के परिजन के डिमांड को लेकर चर्चा हो रही है. इस दौरान बहादुरपुर पुलिस मृतका के परिजन के बयान के लिए घंटों बैठे रहे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel