20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैदान में जलजमाव से खेल गतिविधियां बाधित

मैदान में जलजमाव से खेल गतिविधियां बाधित

मानसी. रेलवे खेल मैदान में बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे खिलाड़ियों की खेल गतिविधियां बाधित हो रही हैं. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण मैदान में करीब तीन फीट पानी जमा हो गया है. खिलाड़ियों ने बताया कि रेलवे मैदान के बगल में वर्षों पहले नाला बनाया गया था. तब से नाला साफ नहीं किया गया है. नाले में कचरा जमा हो गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. फुटबॉल संघ के सचिव शंकर कुमार सिंह ने रेलवे विभाग से नाले की सफाई कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नाले की सफाई हो जाने पर पानी निकल जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार चंद्रवंशी, जिला फुटबॉल संघ के सदस्य रोशन गुप्ता, विनय कुमार, कैलाश कुमार, आनंद गुप्ता समेत दर्जनों खेल प्रेमियों ने बताया कि रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण मैदान में जलजमाव हो गया है. अगर सफाई की गई होती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है, लेकिन रेलवे मैदान में पानी भरा हुआ है. नतीजतन, जमा पानी के कारण मेले की तैयारियां बाधित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel