गोगरी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत चार नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया. इसको लेकर एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि इस बात को लेकर पहले ही सभी प्रत्याशियों को जानकारी दे दी गयी थी. परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार छह नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. एसडीओ सह परबत्ता निर्वाचन पदाधिकारी कृतिका मिश्रा ने बताया है कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है. प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है. मतदानकर्मियों को आज उपलब्ध करायी जायेगी ईवीएम सभी डिस्पैच सेंटर पर प्रजाइडिंग अफसर समिति अन्य चुनाव कर्मियों, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट आदि का मिलान हुआ. यानी 4 नवंबर को सभी मतदान कर्मी या कंफर्म हो गए कि उनके मतदान केंद्र पर कौन-कौन मतदान कर्मी और कौन-कौन पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात हैं. इसके अलावा जो भी जरूरी कागजात है वह निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये झोला या बैग के साथ उपलब्ध कराया गया. पांच मई को ईवीएम उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

