– प्रशासन को बंपर वोटिंग का भरोसा, सभी बूथों पर सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतजाम
– लोकतंत्र के महापर्व में लें भाग, वोट करें प्रदेश गढ़े
– 11,66,570 मतदाता लेंगे लोकतंत्र के महापर्व में भाग
– जिले 1372 बूथों पर होगा वेबकॉस्टिंग, पहली बार बनाया गया यूथ व दिव्यांग बूथ– सभी विधानसभा में बनाये गये दो-दो पिंक बूथ, सिर्फ महिला कर्मी रहेंगी तैनात
खगड़िया. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के बीच गुरुवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1372 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में 11 लाख 66 हजार 570 मतदाता चुनावी मैदान में उत्तरे 34 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर सभी बूथों पर 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लगाया गया है. मतदान केंद्र के आसपास भीड़-इकट्ठा होने या फिर प्रचार-प्रसार करने पर भी रोक लगायी है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की. साथ ही सभी बूथों पर भयमुक्त संपन्न कराने की बातें कही है. वहीं एसपी राकेश कुमार ने मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही है. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित सभी मतदान केंद्रों को सीएपीएफ फोर्स तैनात रहेंगे.केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रहेगी.जिले की सभी सीमाएं सील, पुलिस अलर्ट
जिले की सभी सीमा सील, चेक पोस्टों पर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के सहरसा, भागलपुर, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा जिले की सीमाएं है. चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से अपराधी असामाजिक तत्व जिले में प्रवेश न करें, इसके लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है. सभी चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वाहनों की जांच की गयी. सीमा से सटे थाना के थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं.
खगड़िया में है चार विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा ——-क्षेत्र संख्या
1. अलौली ——- 1482. खगड़िया—— 1493. बेलदौर ——- 150
4. परबत्ता ——– 151…………चारों विधानसभा में 11 लाख 66 हजार 570 मतदाता
पुरुष मतदाताओं की संख्या-616006 महिला मतदाताओं की संख्या–550547अन्य मतदाताओं की संख्या–17………….
1372 मतदान केंद्रों पर होगा वेबकास्टिंग
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 1372 मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग किया जाएगा. जिसमें सर्वाधिक 387 मतदान केंद्र बेलदौर विधानसभा में बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अलौली व खगड़िया में 305-305 मतदान केंद्रों पर मतदान होगी. जबकि परबत्ता में 375 मतदान केंद्रों पर मतदान होगी.——–
विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा—-पुरुष—–महिला——–अन्य————- कुलअलौली——139570—-126887———08————266465
खगड़िया—-137959—-122774——–01————260734बेलदौर——170253—-153020——–04————323277
परबत्ता——168224—-147866——-04————316094कुल———616006—–550547——–17————1166570…………….विधानसभा वार मतदान केंद्रों की संख्या
विधानसभा———मतदान केंद्र की संख्याअलौली————-305
खगड़िया———–305बेलदौर————-387परबत्ता ————375कुल—————-1372
47,94,490 रुपये किया गया जब्त
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 47,94,490 रुपये अब तक जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 9 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि 214 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया. 885 एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया गया. 8087 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 की तहत कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि 94 कारतूस,17 अवैध आर्म्स जब्त किया गया.
34 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
चारों विधानसभा में 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें तीन महिला प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं. बताया जाता है कि अलौली विधानसभा में 05, खगड़िया में 10, परबत्ता में 05 व बेलदौर में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चारों विधानसभा में सबसे अधिक प्रत्याशी व सबसे अधिक मतदाता भी है. बताया जाता है कि राज स्तरीय व राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें बीएसपी के तीन, आप के एक,आईएनसी के दो,जदयू के तीन,एलजीपी आर के एक,राजद के दो, आरएलजेपी के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसी तरह रजिस्टर्ड पार्टी के 10 पुरुष व 02 महिला महिला प्रत्याशी है. जबकि निर्दलीय 08 उम्मीदवार चुनावी अखाड़ा में है.पहली बार चारों विधानसभा में बनाया गया एक-एक यूथ व पीडब्लूडी बूथ
चुनाव आयोग ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार यूथ बूथ बनाया है. जिले के चारों विधानसभा में 8 यूथ बूथ बनाया गया है. प्रत्येक विधानसभा में एक-एक यूथ बूथ होगा. महिलाओं के लिए प्रत्येक विधानसभा में दो-दो पिंक बूथ बनाया गया है. दिव्यांग के लिए भी प्रत्येक विधानसभा में एक-एक बूथ बनाया गया है. इसके अलावे प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है. चारों विधानसभा में 1372 मतदान केन्द्र बनाया गया है.
फोटोयुक्त पहचान पत्र से दे सकते हैं वोट
जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर 12 वैध डाक्यूमेंट्स की सूची जारी की है. यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या घर पर छूट गया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने कहा कि मतदाता समय पर अपने मतदान केंद्र पहुंचें, पहचान पत्र साथ रखें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.ये 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र से होगा मतदाताओं का वेरिफिकेशन
मनरेगा का जॉब कार्डआधार कार्डबैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुकफोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्डड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्डपासपोर्ट
स्मार्ट कार्डफोटोयुक्त पेंशन डॉक्यूमेंटकेंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
सांसद,विधायक,विधान परिषद सदस्य पहचान पत्रविशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र———–
सभी विधानसभा में बनाया गया कंट्रोल रूम
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां एक पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. बताया जाता है कि मतदाताओं व आम नागरिकों से कॉल,सूचना, शिकायत प्राप्त करने के लिए डिस्ट्रिक वोटर, हेल्पलाइन का गठन किया गया है. जिसके तहत कोई भी आम नागारिक व मतदाता शिकायत व सूचना 1950 टॉल फ्री नंबर पर दे सकते हैं. इसके अलावे प्रत्येक विधानसभा में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. परबत्ता विधान सभा का जिला नियंत्रण कक्ष
दूरभाष संख्या- 06244-291831, 06244-291832, 06244-291833,06244-291834बेलदौर विधान सभा का जिला नियंत्रण कक्ष
दूरभाष संख्या-06244-291810, 06244-291811,06244-291813,06244-291814अलौली विधान सभा का जिला नियंत्रण कक्ष
दूरभाष संख्या-06244-291802, 06244-291803, 06244-291804, 06244-291805खगड़िया विधान सभा का जिला नियंत्रण कक्ष
दूरभाष संख्या-06244-291806, 06244-291807,06244-291808,06244-291809डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

