बेलदौर. प्रखंड के कैजरी पश्चिम पार में आवागमन की समस्याओं से जूझ रहे मतदाताओं ने एडीएम आरती कुमारी के आश्वासन पर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने के निर्णय को वापस लेते बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने भरोसा दिया. जानकारी के मुताबिक रविवार को आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार के निर्णय पर डटे मतदाताओं को मनाने एडीएम आरती कुमारी कैजरी पश्चिम पार पहुंचकर गांव के ठाकुरबाड़ी में ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन देते बताई कि काली कोसी पर कैंजरी घाट में उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर चुनाव वाद अनुश्रवण कमेटी से योजना की स्वीकृति करायी जाएगी. वहीं बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के राम पोखर महादलित टोला से कैंजरी पश्चिम पार में लगभग आधा किलोमीटर लंबी सड़क, कैजरी पश्चिम पार से बोहरवा मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी पथ का प्राक्कलन तैयार कर विभाग के पास पहुंच चुका है. वही इन्होंने चुनाव बाद प्रक्रिया पूरी कर पथ निर्माण शुरू करवाए जाने का भरोसा दिलाया. वही इनके सकारात्मक पहल पर भरोसा करते वोट बहिष्कार के समर्थन में डटे ग्रामीणों ने एक स्वर से ताली बजाकर वोट डालने की सहमति जताई. मौके पर सीओ अमित कुमार, बीडीओ सतीश कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, पूर्व पंसस इंदल यादव, ग्रामीणों में राजेश कुमार, लक्ष्मण यादव, रामविलास राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. वही ग्रामीणों के वोट बहिष्कार के निर्णय वापस लेने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

