चौथम. प्रखंड में आवास योजना के लेखापाल पद पर कार्यरत रजनीश कुमार मिश्रा का ऑफिस में सोते हुए का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बीडीओ को लेखापाल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो होने के बाद लेखापाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

