20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लैग मार्च निकालकर किया वाहन जांच, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

वाहन चालकों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है

बेलदौर. नपं बेलदौर बाजार से तिलाठी चौक तक सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने उक्त रूट से आवाजाही कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच की. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की देर शाम सीओ अमित कुमार,आरओ सत्यनारायण झा, एसआई आलम गीर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिसकर्मियों ने थाना चौक से लेकर तिलाठी चौक तक वाहनों की सघन तलाशी किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बजरंगबली चौक, शिव मंदिर चौक, काली मंदिर चौक पेट्रोल पंप एवं तिलाठी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावे सीमावर्ती माली चौक एवं सकरोहर चेक प्वाइंट पर पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है. जांच के दौरान वाहनों से ढुलाई कर रहे अवैध नकदी शराब हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पर विशेष तैनात पुलिस टीम की निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि त्योहार में भीड़ भाड़ बढ़ाने और चुनावी माहौल के कारण सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इन्होंने लोगों से त्योहार एवं चुनाव को लेकर किए जा रहे विशेष सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में आस्था के महापर्व छठ एवं आगामी 6 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके. मौके पर बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान, एसआई मो आलमगीर सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel