21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलौली पीएचसी में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, नर्स पर लगा लापरवाही का आरोप

प्रसूता को आशा द्वारा फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराने का दिया जा रहा था दबाव

– प्रसव कक्ष में तैनात नर्स ने एक हजार रुपये का किया डिमांड, नहीं दे पाया तो छोड़ दिया स्टिच करना – प्रसूता को आशा द्वारा फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराने का दिया जा रहा था दबाव खगड़िया. अलौली पीएचसी के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गयी. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी परिसर में हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने अलौली थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. अलौली थाना क्षेत्र के सनोखर वार्ड संख्या एक निवासी मिथलेश राय ने बताया कि 26 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. प्रसूता रवीना को मंगलवार की सुबह 6 बजकर 8 मिनट में पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने सुबह सात बजे प्रसूता का छोटा ऑपरेशन किया. जिसके बाद प्रसूता रवीना ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया. परिवार में खुशी का माहौल था.

प्रसव कक्ष में तैनात नर्स ने एक हजार रुपये का किया डिमांड

मिथलेश राय ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा पुत्र के जन्म पर बख्शीश में एक हजार रुपये की डिमांड की गयी. पास में रुपये नहीं रहने के कारण देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि रवीना का छोटा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया गया था. नर्स को रुपये नहीं देने पर स्टिच नहीं किया गया. जिसके कारण प्रसूता की अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. चिकित्सक ने प्रसूता का इलाज करने का प्रयास किया, लेकिन प्रसूता की स्थिति गंभीर हो गयी. रक्तस्राव नहीं रुक सका. जिसके बाद चिकित्सक ने प्रसूता को रेफर कर दिया.

रेफर के बाद फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराना चाहती थी आशा

बताया जाता है कि चिकित्सक द्वारा रेफर किये जाने के बाद आशा कार्यकर्ता फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराना चाहती थी. चिकित्सक द्वारा सुबह 8.30 बजे रेफर किया गया. लेकिन एम्बुलेंस पर 9.30 बजे प्रसूता को भेजा गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराने का दबाव दिया जा रहा था. अस्पताल में नर्स व बाहर आशा कार्यकर्ता के कारण प्रसूता की मौत हो गयी.

प्रसूता की मौत बाद परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामा

इधर, प्रसूता रवीना की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोपहर में परिजनों ने पीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व नर्स की विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने लगभग दो घंटे तक पीएचसी में हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही अलौली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. परिजनों ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. हालांकि देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं सका था. सूत्रों की माने तो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल प्रशासन भागलपुर भेजने की प्रक्रिया में जुटे थे.

पोस्टिंग हथवन में ड्यूटी पीएचसी के प्रसव कक्ष में

बताया जाता है कि मंगलवार को पीएचसी अलौली के प्रसव कक्ष में नर्स सरोजनी कुमारी व प्रियंका कुमारी ड्यूटी पर थी. दोनों नर्स पर नजराना मांगने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रसव कक्ष में तैनात नर्स सरोजनी कुमारी की पोस्टिंग हथवन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में है, लेकिन अलौली स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा वसूली करने के लिए सरोजनी कुमारी को प्रसव कक्ष में लगाया गया. जबकि प्रियंका का प्रसव कक्ष में ड्यूटी है. जब किसी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रतिनियुक्ति करने का आदेश नहीं है. तो किस परिस्थिति में सरोजनी कुमारी से प्रसव कक्ष में ड्यूटी लिया जा रहा था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना बाद पीएचसी पहुंचकर मामले को शांत कराया गया. मृतका के परिजन द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

कहते हैं मृतका के पिता

मृतका के पिता मिथलेश राय ने कहा कि चिकित्सक व नर्स की लापरवाही की वजह से बेटी की मौत हुई है. सुबह में प्रसव से पहले रवीना घर का काम की. प्रसव के बाद मिठाई भी खायी. जच्चा व बच्चा स्वस्थ थे, लेकिन नर्स की बजह से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel