गोगरी. केडीएस कॉलेज, गोगरी में यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा हो रही है. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रोशन रवि ने कहा कि केडीएस कॉलेज, गोगरी में केएमडी कॉलेज, परबत्ता के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के एमजेसी भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, बॉटनी और जूलॉजी की परीक्षा आयोजित की गयी है. द्वितीय पाली में कला संकाय के एमजेसी हिंदी, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा विभाग के द्वारा उत्तर पुस्तिका के डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है. इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा विभाग की तरफ से अतिरिक्त समय भी दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार भार्गव ने कहा कि नयी उत्तरपुस्तिका को लेकर किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. वीक्षक के रूप में रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश केशव, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा किरण, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रमेश कुमार, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार, राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ अश्विनी कुमार ने परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

