चौथम. थाना के पिपरा चौक के समीप एनएच 107 पर रविवार को देर शाम साईकिल व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि जमुआ गांव निवासी प्यारे रजक के पुत्र शुभम कुमार व मरांच गांव निवासी अरविन्द सिंह के पुत्र मिस्टर राजा सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. चौथम थाना के गस्ती के दौरान तैनात एसआई संतोष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

