खगड़िया. जिले के अलग-अलग जगहों पर छठ घाट बनाने के दौरान नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर वार्ड संख्या दो निवासी रवीन शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण शर्मा की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पड़ोसी के साथ छठ घाट बनाने के लिए गंगा घाट पर गया था. इसी दौरान लक्ष्मण नदी में स्नान करने लगा. नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की जब तक डूबते ही किशोर पर नजर पड़ी तब वे नदी में लापता हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा लक्ष्मण को नदी से बाहर निकाला गया. लक्ष्मण को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश को दी. थानाध्यक्ष घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना बाद परिवारों के बीच कोहराम मच गया. इधर, बेलदौर थाना क्षेत्र के सठमा गांव में एक किशोर छठ घाट बनाने के दौरान तालाब में डूबकर मौत हो गयी. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सठमा गांव निवासी सीताराम शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार की तालाब में डूबकर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गांव के तालाब में छठ घाट बनाने के लिए गया था. इसी दौरान रितेश गहरे पानी में चला गया. रितेश तालाब में लापता हो गया. घाट पर मौजूद लोगों को किशोर की डूबने की भनक नहीं लगा. देर शाम तक रितेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया. छठ घाट पर रितेश का शर्ट पैंट देखकर लोगों की आशंका हुआ कि रितेश छठ घाट बनाने आया था. परिजनों द्वारा तालाब में रितेश की घंटों तलाश की. परिजनों ने तालाब से रितेश की शव बरामद किया. शव देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

