अलौली. पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नगर पंचायत अलौली निवासी सरवन शर्मा का पुत्र पवन शर्मा व फूलचंद पासवान का पुत्र राजदेव पासवान है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दोनों को एक लीटर 200 ग्राम देसी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 407 / 25 में कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

