परबत्ता. थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी कौशल सिंह हत्या मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक हत्या मामले में दूसरा मृतक के खाते से गबन रुपये मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक कौशलेंद्र सिंह उर्फ कौशल सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के आवेदन पर नयागांव निवासी विनायक कुमार उर्फ छोटू सिंह को मुख्य आरोपित बनाया गया है. साथ ही अज्ञात अपराधियों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 70/25 दर्ज कर लिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि जमीन बिक्री से मिले करीब 22 लख 50 हजार रुपये गबन कर लेने के उद्देश्य से आरोपितों ने पिता कौशलेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया कि अपराधियों ने पिता को सिने में दो गोली मारकर हत्या की थी. मृतक के पुत्र ने एक दिन पूर्व ही रुपये गबन करने की थी शिकायतमृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने घटना से एक दिन पूर्व ही पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि उनके पिता को बरगला कर विनायक उर्फ छोटू कुमार ने जमीन का एक टुकड़ा 22.50 लख रुपये में बिक्री करवाया है, जिसमें 12 लाख 77 हजार रुपये पिता के बैंक खाता में जमीन खरीदने वाले से ट्रांसफर करवाया गया था. जबकि बांकि बचा 9 लाख 73 हजार अपने पास रखकर घर पर देने की बात कही थी. कुछ दिनों के बाद आरोपित विनायक कुमार उर्फ छोटू ने कौशलेंद्र सिंह को बरगलाकर एक बीघा जमीन खरीदवा देने की बात कही. उन्हें झांसे में लेकर छह चेक पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया. बाद में चेक के माध्यम से निषाद फ्यूल सेंटर के खाते में 8 लाख रुपये व राजेश व नवनीत के खाते में बचे हुए पैसे ट्रांसफर करवा लिया. जब कौशल सिंह पैसा निकालने गए बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने पैसा नहीं होने की बात कही. विनायक ने कौशल सिंह के साथ धोखाधड़ी की है. मामला बीते बुधवार को ग्रामीण स्तर से पंचायती होनी थी, लेकिन उससे पहले कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
धोखाधड़ी मामले का भी जांच शुरू
परबत्ता पुलिस हत्या मामले के उद्वेदन के साथ ही रुपये धोखाधड़ी की भी जांच शुरू कर दी है. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस को बैंक के माध्यम से हुए ट्रांसफर का पूरा ब्यूरो सौंप दिया है. पुलिस अब निषाद फ्यूल सेंटर से लेकर अन्य खातों में हुए लेनदेन का पूरा ब्यौरा खंगालने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

