मानसी थाना क्षेत्र के पुरानी बंगलिया गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग
दमकल दस्ता की टीम पहुंचकर आग पर पाया काबूखगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के पुरानी बंगलिया गांव में आग लगने से घर में सो रहे दो बालक जिंदा जल गया. दोनों बालक की मौत हो गयी. आग की लपटों के बीच पुत्र को बचाने गये पिता झुलस गया. घटना रविवार दस बजे दिन की बताई जा रही है. बताया जाता है कि चौथम प्रखंड के पुरानी बंगलिया गांव निवासी संजय सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी घर में खाना बनाकर बहियार गेंहू काटने चली गयी थी. दिन के लगभग दस बजे चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गया. घर में सो रहे संजय सिंह के छह वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार व तीन वर्षीय पुत्र सूरज कुमार जल गये. बहियार में घटना की जानकारी मिलते ही संजय सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी घर पहुंची. तब तक घर का सभी समान जलकर राख हो गया था. आग की लपटें से पड़ोसी का घर जल रहा था. इसी बीच लोगों ने घटना की जानकारी दमकल दस्ता को दी. तब तक दो घर जलकर राख हो चूका था. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन दमकल दस्ता की टीम पहुंचकर कर आग पर काबू पाया.
पुत्र को बचाने का प्रयास कर रहे पिता झुलसे
पुत्र को बचाने का प्रयास कर रहे पिता बंगलिया निवासी संजय सिंह बुरी तरह झुलस गया. जख्मी हालत में लोगों ने संजय सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां संजय का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों के दहाड़ से लोगों की आंखें नम हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है