गोगरी. प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी में मंगलवार को साप्ताहिक जनता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की. बैठक में कुल तीन मामलों की सुनवाई हुई. जिसमें दो मामलों का निष्पादन मौके पर किया गया. एक मामले में रामपुर वार्ड नं दो निवासी मोहम्मद अली के पुत्र सहमुद आलम से रामपुर निवासी सहीम ने अपने निजी काम के वास्ते कर्ज कहकर 50 हजार रुपए लिए थे. ससमय रुपये नही लौटाने पर तगादा शुरू किया जिसके बाद मारपीट गलौज करने से संबंधित शिकायत दर्ज हुई. सरपंच ने मामले की जांच पड़ताल कर सुनवाई करते हुए 71 हजार में निष्पादन किया. वहीं आदर्श ग्राम फतेहपुर निवासी प्रतिभा देवी ने अपने पड़ोसी कमलजीत पंडित के विरुद्ध सामूहिक रास्ता सड़क अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. जिसका निष्पादन करते हुए छह फीट चौड़ी करण सड़क बनाने पर सहमति करते हुए मामले का निष्पादन किया गया. वहीं अन्य एक मामले की जांच की जा रही है. मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि ग्यासउद्दीन, ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, न्याय मित्र प्रेमलता कुमारी, पंच सदस्य कैलाश साह, पुष्पा देवी, रीना देवी, जयगीता देवी, दीपनारायण ठाकुर, निरंजन पंडित, स्नेहलता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

