11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न टूटा बंधन, न छूटा मौसेरे भाई का साथ, एक घर से एक साथ उठी दो अर्थी

बागमती नदी की उपधारा में स्नान के दौरान चार युवक हुए थे लापता

– 24 घंटे बाद दो युवक का शव बागमती नदी की उपधारा से बरामद, दो युवक की तलाश जारी

-बागमती नदी की उपधारा में स्नान के दौरान चार युवक हुए थे लापता

– घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के बुढ़वा छठ घाट की

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के बागमती नदी की उपधारा में स्नान करने के दौरान डूबने से चार लोग लापता हो गये थे. बुधवार की सुबह दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना बीते मंगलवार अहले सुबह की बतायी जा रही है. एसडीआरएफ की टीम बीते 36 घंटे से लापता युवक की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी रूदल पंडित के 17 वर्षीय पुत्र करण कुमार व नवटोलिया गांव निवासी मनोहर साह की 12 वर्षीय नाती गोलू कुमार का शव 36 घंटे बाद भी एसडीआरएफ खोज नहीं पायी है. बताया जाता है कि रसौंक पंचायत स्थित बागमती नदी की उपधारा में बुढ़वा घाट के समीप नवटोलिया गांव निवासी राजो साह के नाती दिलखुश कुमार व पिंटू कुमार का शव बरामद किया गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मोरकाही थाना के एसआई वरूण कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शव मिलते ही मचा कोहराम, परिजनों के बीच मचा चीत्कार

रसौंक के बुढ़वा छठ घाट पर एक साथ तीनों युवक बागमती नदी में लापता हुआ था. घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर मौसेरा भाई दिलखुश व पिंटू का शव मिला. शव मिलते ही बागमती नदी किनारे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन शव को देखते की दहाड़ मारकर रोने लगे. महिला व पुरुष की चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. मृतक के मामा ,नाना व माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मृतक के माता पिता बार बार बेहोश हो रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा मुंह पर पानी छिड़कर होश में ला रहे थे. मृतक के नाना के घर पर लोगों की भीड़ लगी रही.

एक घर, एक रिश्ता और दो अर्थी एक साथ निकलते की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. दिल को पिघला देने वाली घटना हुई है. जहां मृत्यु के बाद भी दोनों मौसेरा भाई एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नदी से शव मिला. दोनों मौसेरा भाई का बंधन न टूट सका और न ही उनका साथ छूट सका. ऐसा ही मामला नवटोलिा गांव से सामने आया है. नवटोलिया गांव के राजो साह के नाती दिलखुश व पिंटू का शव एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए मिला. परिजनों ने बताया कि दिलखुश व पिंटू दोनों मौसेरा भाई दोस्त की तरह रहता था. जब नाना के घर दिलखुश व पिंटू आता था तो एक साथ रहना, खाना व पढ़ना, खेलना करता था. दिलखुश व पिंटू के शव का दाह संस्कार भी एक साथ संसारपुर एनएच 31 किनारे हुआ.

क्या है मामला

रसौंक पंचायत के बागमती नदी की उपधारा में एक किशोर व तीन युवक स्नान करने के दौरान लापता हो गया था. जिसमें नवटोलिया गांव के वार्ड संख्या 16 निवासी मनोहर साह के 12 वर्षीय नाती गोलू कुमार एवं उसके बड़े भाई राजो साह के 20 वर्षीय नाती दिलखुश कुमार व 19 वर्षीय नाती पिंटू कुमार उर्फ छोटू कुमार तथा घरारी निवासी रूदल पंडित के 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार स्नान कर रहा था. लोगों ने बताया कि मंगलवार को छठ के दूसरे दिन अर्घ्य देने के बाद गोलू, दिलखुश, पिंटू व अन्य दोस्तों के साथ नदी में स्नान कर रहा था. स्नान करने के दौरान गोलू गहरे पानी में चला गया. गोलू को बचाने के दौरान दिलखुश व पिंटू भी गया. लेकिन, गोलू को बचाने में दिलखुश व पिंटू भी गहरे पानी में चला गया. तीनों को बचाने में मामा मेजर कुमार भी गया. लेकिन, मेजर भी डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने मेजर को सुरक्षित नदी से निकाल लिया. जबकि गोलू, दिलखुश व पिंटू नदी में लापता हो गया.

दो मौसेरे भाई का शव मिला, एक की तलाश जारी

बताया जाता है कि गोलू, पिंटू व दिलखुश रिश्ते में मौसेरा भाई है. दो भाई एक मौसेरे भाई का है. जबकि एक दूसरे नाना का है. छठ पूजा में तीनों मौसेरा भाई नाना के घर आया था. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के नीमा चंदपुरा गांव के देवेन्द्र साह के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, बखरी थान क्षेत्र के समसा गांव निवासी 20 वर्षीय दिलखुश कुमार व पसराहा थाना क्षेत्र के सौंडिहा गांव के टूनटून साह के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ छोटू कुमार है. राजो साह के नाती दिलखुश व पिंटू आपस में मौसेरे भाई है. जबकि राजो साह के छोटे भाई मनोहर साह के नाती गोलू कुमार है. तीनों आपस में मौसेरा भाई है. जबकि घरारी निवासी करण कुमार का शव नहीं मिला है.

30 घंटे कड़ी मशक्कत बाद भी एसडीआरएफ को दो लापता युवक का नहीं चला पता

बताया जाता है कि घटना बाद 11 बजे दोपहर से एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी है. 30 घंटे के कड़ी मशक्कत बाद भी दो लापता युवक का पता नहीं चल पाया है. हालांकि दिलखुश व पिंटु का भी शव मिला है, वो भी स्थानीय लोगों की मदद से मिला है. लोगों ने बताया कि बागमती नदी में तीन किलोमीटर तक लापता युवक की तलाश की. लापता युवक की बरामदगी के लिए अमनी गांव के पास महाजाल लगाया गया है. साथ ही स्थानीय गोताखोर भी गोलू व करण की तलाश में जुटे हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मोरकाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दो शव बरामद कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता युवक का तलाश किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel