भरतखंड थाना पुलिस ने की कार्रवाई परबत्ता. भरतखंड थाना पुलिस की ओर से हथियार तस्कर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अंतर जिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो कट्टा, तीन कारतूस, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल के साथ 7 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया गया. बताया जाता है कि भागलपुर जिले के गदवा नवगछिया गांव निवासी गुनो सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मधेपुरा जिले के खलीफा टोला कंदवा गांव निवासी छोटेलाल मंडल के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 04 नवम्बर की देर शाम भरतखंड थाना क्षेत्र के अकहा ढाला के समीप वाहन जांच के दौरान की गयी. तलाशी में हथियार और नकद राशि मिलने पर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. भरतखंड थाना कांड संख्या 55/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि हथियार तस्करी के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार दोनों युवक को अंतर जिला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है. आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

