21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी से दुष्कर्म मामले में दो आरोपित व मददगार मुखिया प्रतिनिधि गिरफ्तार

किशोरी से दुष्कर्म मामले में दो आरोपित व मददगार मुखिया प्रतिनिधि गिरफ्तार

पीड़िता के परिजन को धमकाने व दुष्कर्मी को सरंक्षण देने वाले मुखिया बना अप्राथमिक अभियुक्त खगड़िया. परबत्ता प्रखंड में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपित व सहयोगी मुखिया प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों व मुखिया पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि 15 सितंबर को पीड़िता के परिजन ने थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगाें के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बीते बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 12 सितंबर की रात लगभग 11:25 बजे आरोपित सचिन कुमार ने किशोरी को फोन कर बातचीत के लिए बांध पर बुलाया. नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म किया. घटना में सचिन सहित छह लोग शामिल थे. घटना के बाद पीड़िता की मां के आवेदन पर परबत्ता थाना में कांड दर्ज किया. बताया कि धारा 70 (2) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की. पीड़िता का चिकित्सीय जांच सदर अस्पताल में कराया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पीड़िता ने न्यायालय में दिए गए बयान में खुलासा किया कि लगार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुन्ना ने परिवार पर केस नहीं करने का दबाव दिया गया. केस करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर अप्राथमिक अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. दुष्कर्म मामले के आरोपित पवन यादव के पुत्र सचिन कुमार, बुलबुल यादव उर्फ मिथलेश यादव के पुत्र बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमंत कुमार चौधरी, सुशील कुमार पांडेय, अजय कुमार यादव व डीआईयू टीम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel