बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत माली उसराहा एनएच 107 के जीरोमाइल पुलिस पिकेट समीप सोमवार की देर रात्रि ट्रक पलट गया, जिससे चालक व उपचालक बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक असंतुलित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चालक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रक 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. चालक समेत सवार तीन लोग बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

