11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन घायल, दो रेफर

घायलावस्था में आसपास के लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी भिजवाया

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो पुरुष के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घायलावस्था में आसपास के लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला एवं एक बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव निवासी किशन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बोबी कुमार घर से बेलदौर बाजार की ओर जा रहे थे. वहीं रोहियामा गांव निवासी मोहम्मद जावेद आलम के 34 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून बस पर सवार होकर घर जा रहे थे. जब उक्त महिला रोहियामा चौक के समीप बस से उतरी तो पीछे से आ रहे उक्त बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया. वहीं उक्त सड़क हादसे में महिला समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उक्त रूट से चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर गुजर रहे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद के काफिले में भाग ले रहे समर्थकों की नजर घायलावस्था में सड़क पर दर्द से तड़प रहे उक्त घायलों पर पड़ी तो तत्काल महिला एवं बाइक सवार युवक को गंभीरावस्था में पीएचसी में भर्ती करवाया. जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया. वही दूसरे तरफ़ घटित सड़क हादसे में डुमरिया गांव निवासी राखी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रतन सिंह सीमावर्ती सहरसा जिले के सोनवर्षाराज से बेलदौर होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर चौक के समीप गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गये. वहीं राहगीरों द्वारा आनन-फानन उसे इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया गया, वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि अलग-अलग गांव में घटित सड़क दुर्घटना में घायल महिला समेत तीन लोग इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे, इनमें प्राथमिक उपचार कर एक महिला समेत बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel