10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह देसी पिस्टल, 12 मैगजीन, पांच कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

छह देसी पिस्टल, 12 मैगजीन, पांच कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया. महेशखूंट काजीचक ढाला पर छह देसी पिस्टल, 12 मैगजीन, पांच कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. महेशखूंट थाना पुलिस, डीआइयू व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हथियार तस्करी व तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी क्रम में बीते आठ अगस्त को छह देसी पिस्टल, 12 मैगजीन, पांच कारतूस, दो मोबाइल व दो बाइक के साथ हथियार तस्कर कृष्ण कुमार सिंह, सोनू कुमार, रोहन कुमार उर्फ रोशन को महेशखूंट थाना क्षेत्र के काजीचक ढाला के समीप गिरफ्तार किया. इस संबंध में महेशखूंट थाना कांड संख्या 129/25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि राजधाम वार्ड संख्या 17 निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह , काजीचक निवासी सुरेंद्र कुमार यादव के पुत्र सोनू कुमार, कन्हैया टोला निवासी स्व शंकर सिंह साह के पुत्र रोहन कुमार उर्फ रोशन को गिरफ्तार किया गया. महेशखूंट थाना कांड 129/25, दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूर्णिया के दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, राजू कुमार, चंदन कुमार यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel